बंद हो जाएंगे पाकिस्तान के ये टीवी शोज
By- Apoorva
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में गृहयुद्ध की स्थिति बनती दिख रही है.
पूरा पाकिस्तान जल उठा है.. इंटरनेट बंद पड़े हैं. कई लोगों की जान चली गई है. कईयों को उठाकर जेल में बंद कर दिया गया है.
इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इस स्थिति का प्रभाव पाकिस्तानी टीवी शोज पर भी पड़ेगा.
दरअसल पाकिस्तान के कुछ टीवी सीरियल्स जैसे मुझे प्यार हुआ था, तेरे बिन, फर्क भारत सहित दुनिया के बाकी देशों में भी मशहूर हैं.
मुझे प्यार हुआ था हर सोमवार को रात 8 बजे ARY Digital पर टेलिकास्ट होता है.
मुझे प्यार हुआ था में हानिया आमिर और वहाज अली अहम भूमिकाओं में हैं.
खबरों की मानें तो पाकिस्तान में हो रही हिंसा की वजह से इन टीवी शोज की शूटिंग भी रोक दी गई है.
दर्शक आने वाले हफ्ते में ये मशहूर टीवी शोज नहीं देख पाएंगे.