यह तो हम सभी ने सुना है कि हर दिन हमें बाल नहीं धोने चाहिए. लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने बालों को लंबे समय तक वॉश ना करें.
हर किसी को अपने हेयर टाइप को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो से तीन बार हेयर वॉश जरूर करना चाहिए.
अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को वॉश नहीं करते हैं तो इससे आपको डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
दरअसल, बालों को ना धोने से स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगती है और ऐसे में एक लेयर बन जाती है.
लंबे समय तक बालों को वॉश न करने से बाल ऑयली व चिपचिपे नजर आने लगते हैं. इससे स्कैल्प पर ऑयल बिल्डअप होने लगता है.
दरअसल, आपकी स्कैल्प उसे नमीयुक्त रखने के लिए सीबम का उत्पादन करती है और लंबे समय तक बाल नहीं धोने से तेल जमा हो जाता है.
जो लोग लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करते हैं, उन्हें स्कैल्प में बार-बार खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है.
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके सिर पर तेल, पसीना और गंदगी जमा होने लगती है, जिससे आपको स्कैल्प में खुजली की शिकायत हो सकती है.
अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को वॉश नहीं करती हैं, तो इससे आपको बालों में से अजीब सी स्मेल भी आने लगेगी.
अगर आप बालों को लंबे समय तक वॉश नहीं करती हैं तो इससे आपके बालों व स्कैल्प हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है जिससे कारण बाल बेजान होकर झड़ने लगते हैं.