मृत परिजनों को अपने साथ रखते हैं इस गांव के लोग 

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक जगह है जहां लोग अपने मृत परिजनों को अपने साथ रखते हैं. 

Photo: Instagram

इंडोनेशिया में सुलावेसी इलाके में तोरजा नाम की जगह में ट्राइब्स लोग अपने साथ घरों में मृत परिजनों को भी सालों-साल तक रखते हैं.

Photo: Instagram

मृत परिजनों का जो ताबूत होता है उसे सजाकर रखा जाता है. इतना ही नहीं शव को आरामदायक बिस्तर पर लिटाकर रखा जाता है. 

Photo: Instagram

लोग इस ताबूत के पास इकट्ठे होते हैं और मृत शरीर से बात करते हैं. साथ ही उनका ख्याल भी रखते हैं.

Photo: Instagram

लोगों को इस शव से परिचित कराया जाता है और रोज मृत शरीर से उसका हालचाल पूछा जाता है.

Photo: Instagram

घरों में शवों को 15 से 20 साल तक भी रखा जाता है. जब कोई इनका हाल चाल लेने आते हैं तो कहा जाता है कि वे बीमार हैं. 

Photo: Instagram

इतना ही नहीं मृतकों का ख्याल भी पूरा रखा जाता है. उनके लिए रोज खाना लाया जाता है. दो बार सिगरेट भी दी जाती है. 

Photo: Instagram

नहलाने के साथ इन शवों के नियमित रूप कपड़े भी बदले जाते हैं. मान्यता है कि अगर परिजन मृतकों की सेवा नहीं करेंगे तो उनका जीवन मुश्किलों से भर जाएगा. 

Photo: Instagram

तोरजा में मृतक परिजनों को घर पर रखने की परंपरा सदियों पुरानी है. आखिर में जब शवों का अंतिम संस्कार होता है तब माना जाता है कि आत्मा का समय आ गया है.

Photo: Instagram