भारत में आयोजित मिस वर्ल्ड का ताज किसने पहना था?

साल 1996 में भारत के बेंगलुरु में पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा था.

Courtesy: Social Media

उस साल ग्रीस की सुंदरी इरीन स्किलीवा के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था. ब्राजील की सुंदरी दूसरे नंबर पर रही थीं.

Courtesy: Social Media

स्किलीवा को वेनेजुएला की सुंदरी जैकलीन एगुइलेरा ने ताज पहनाया. जो साल 1995 में मिस वर्ल्ड बनी थीं.

Courtesy: Social Media

इरीन स्किलीवा का जन्म 4 जून 1978 को ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुआ था. इरीन फिलहाल मॉडलिंग करती हैं.

Courtesy: Social Media

मिस वर्ल्ड स्किलीवा एक्टिंग करती हैं. उन्होंने टीवी एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाया.

Courtesy: Social Media

इरीन ने एथेंस, मिलान और म्यूनिख में कई बड़े फैशन शो का हिस्सा बनीं. वो ग्रीस की कई पत्रिकाओं के कवर पर भी दिखाई दीं.

Courtesy: Social Media

इरीन स्किलीवा ने मिस वर्ल्ड बनने के 6 साल बाद साल 2002 में शादी कर ली. जुलाई 2003 में वो एक बेटी की मां बनीं.

Courtesy: Social Media

साल 1997 में इरीन स्किलीवा ने भारत की सुंदरी डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.

Courtesy: Social Media

भारत में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का विरोध भी हुआ था. कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे.

Courtesy: Social Media