साल 1996 में भारत के बेंगलुरु में पहली बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा था.
Courtesy: Social Media
उस साल ग्रीस की सुंदरी इरीन स्किलीवा के सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था. ब्राजील की सुंदरी दूसरे नंबर पर रही थीं.
Courtesy: Social Media
स्किलीवा को वेनेजुएला की सुंदरी जैकलीन एगुइलेरा ने ताज पहनाया. जो साल 1995 में मिस वर्ल्ड बनी थीं.
Courtesy: Social Media
इरीन स्किलीवा का जन्म 4 जून 1978 को ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुआ था. इरीन फिलहाल मॉडलिंग करती हैं.
Courtesy: Social Media
मिस वर्ल्ड स्किलीवा एक्टिंग करती हैं. उन्होंने टीवी एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाया.
Courtesy: Social Media
इरीन ने एथेंस, मिलान और म्यूनिख में कई बड़े फैशन शो का हिस्सा बनीं. वो ग्रीस की कई पत्रिकाओं के कवर पर भी दिखाई दीं.
Courtesy: Social Media
इरीन स्किलीवा ने मिस वर्ल्ड बनने के 6 साल बाद साल 2002 में शादी कर ली. जुलाई 2003 में वो एक बेटी की मां बनीं.
Courtesy: Social Media
साल 1997 में इरीन स्किलीवा ने भारत की सुंदरी डायना हेडन को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया.
Courtesy: Social Media
भारत में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का विरोध भी हुआ था. कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे.
Courtesy: Social Media