Image Credit: Meta AI
भारत में देह व्यापार को गलत माना जाता है. लेकिन राजस्थान का एक गांव ऐसा है, जहां देह व्यापार परंपरा है. खकरानगला नाम का ये गांव भरतपुर में है. चलिए इस परंपरा के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
परंपरागत तौर पर इस गांव के लोग बेड़िया समुदाय से है. इस समुदाय की महिलाएं जमींदारों के लिए नृत्य करती थीं.
Image Credit: Meta AI
समय के साथ जमींदारी प्रथा खत्म हो गई तो इस गांव की महिलाओं को देह व्यापार के लिए मजबूर होना पड़ा.
Image Credit: Meta AI
इस गांव में कमाई का जरिया देह व्यापार और नाचना गाना है. आज भी बेड़िया समुदाय की पहचान वेश्यवृत्ति से जुड़ी हुई है.
Image Credit: Meta AI
गांव के ज्यादातर मर्द आर्थिक तौर पर महिलाओं पर निर्भर हैं. इस गांव में वेश्यावृत्ति से होने वाली कमाई से लोगों का घर चलता है.
Image Credit: Meta AI
यह गांव दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर है. इस गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं हैं. गांव का प्राथमिक विद्यालय बंद है. घर जर्जर हो गए हैं.
Image Credit: Meta AI
इस गांव की ज्यादातर लड़कियां वेश्यावृत्ति में शामिल हैं. ज्यादातर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में बार गर्ल का काम करती हैं. इतना ही नहीं, स्थानीय लेवल पर भी वेश्यावृत्ति में शामिल हैं.
Image Credit: Meta AI
हालांकि जब इन लड़कियों की शादी हो जाती है तो वो इस परंपरा को त्याग देती हैं और सामान्य जीवन जीने लगती हैं.
Image Credit: Meta AI
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक खकरानगला में 91 परिवार रहते हैं. इसमें 75 नट, बेड़िया और गुर्जर समुदाय से हैं. जिनमें से 46 वेश्यावृत्ति में लगे हुए हैं.
Image Credit: Meta AI