इस देश के लोग रखते हैं सबसे लंबा रोज़ा

(Photos Credit: Grok AI)

रमज़ान का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में मुस्लिम समाज के लोग सूरज उगने से लेकर सूरज ढलने तक कुछ भी नहीं खाते-पीते. 

खास बात यह हैै कि दुनियाभर के देशों में सूरज उगने और सूरज ढलने का वक्त अलग-अलग होता है. 

मौसम के अनुसार कुछ देशों में रोज़ा छोटा होता है, जबकि कुछ देशों में रोज़ा लंबा भी होता है. 

भारत की बात करें तो इस साल हमारे देश में सबसे लंबा रोज़ा 13 घंटे 45 मिनट का होगा. 

दक्षिण एशिया के अन्य देशों में भी रोज़ा इतना ही लंबा होगा. लेकिन उत्तरी हेमिस्फेयर में रोज़ा इससे कई गुना ज्यादा लंबा होगा. 

इस साल सबसे लंबा रोज़ा ग्रीनलैंड में होगा. यह देश नॉर्थ अटलांटिक ओशियन में मौजूद है. 

यहां गर्मियों में दिन बेहद लंबे होते हैं. और इस साल इस देश का सबसे लंबा रोज़ा 18 घंटे 12 मिनट का होने वाला है. 

इसकी तुलना में भारत में सबसे लंबा रोज़ा करीब 15 घंटे का रहा है. 

ग्रीनलैंड के अलावा आइसलैंड, स्कॉटलैंड और ब्रिटेन में भी रोज़ा 16-18 घंटे के बीच का होगा.