Images Credit: PTI
केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी की है. सरकार ने 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
अलग-अलग सूबों में विधायकों की सैलरी अलग-अलग होती है. किसी राज्य में ज्यादा तो किसी राज्य में कम सैलरी मिलती है.
चलिए आपको बताते हैं कि देश के किस राज्य में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा विधायकों को सैलरी झारखंड में मिलती है.
झारखंड में हर महीने विधायकों को 2.9 लाख रुपए सैलरी मिलती है. इसके अलावा कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं.
विधायकों को सबसे ज्यादा सैलरी देने वाले राज्यों में महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है. सूबे में 2.6 लाख रुपए सैलरी मिलती है.
इस लिस्ट में तेलंगाना तीसरे नंबर पर है. इस राज्य में हर महीने विधायकों को 2.5 लाख रुपए सैलरी मिलती है.
विधायकों को सबसे कम सैलरी त्रिपुरा में मिलती है. इस सूबे में हर महीने सिर्फ 34 हजार रुपए सैलरी मिलती है. इसके अलावा भत्ते भी मिलते हैं.
अभी हाल ही में कर्नाटक में विधायकों की सैलरी बढ़ाने का बिल विधानसभा में पास हुआ है. अब इस सूबे में सैलरी एक लाख रुपए से सीधे 2 लाख रुपए हो जाएगी.