सर्दियों में घर पर लगे पौधों को कब देना चाहिए पानी

(Photo Credit: Pixabay, Pexels, Meta AI and Unsplash)

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए सिर्फ धूप ही काफी नहीं होता बल्कि कब और कैसे पानी देना है इसके बारे में भी जानना जरूरी है.

पौधों को कब पानी देना है, इसकी नॉलेज न होने के चलते कई बार अच्छा-खासा हरा-भरा पौधा सूखने या सड़ने लगता है.

आइए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में घर पर लगे पौधों को कब पानी देना चाहिए.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सर्दियों के मौसम में पौधे बहुत धीमी रफ्तार में बढ़ते हैं. इस वजह से उन्हें कम पानी की जरूरत होती है.

पौधों को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक करना बहुत जरूरी है. यदि मिट्टी की ऊपरी परत सूखी है तो पौधे को पानी देना चाहिए.

एक्सपर्ट्स की माने तो पौधों में पानी देने का सही समय दोपहर होता है. इस समय मिट्टी पानी को अच्छी तरह से सोख लेती है.

सुबह या शाम को पानी देने से मिट्टी में ठंड लग सकती है. जिस कारण पौधे को नुकसान भी पहुंच सकता है.

पौधे को पानी देते वक्त हमें उसे पूरे गहराई तक पानी देना चाहिए ताकि मिट्टी की गहराई तक पानी पहुंच सके.

पौधे के चारों ओर पानी दें और पौधे की पत्तियों पर पानी कभी न डालें, इससे पत्तियां सड़ सकती हैं.

पौधे को न ज्यादा पानी दें और न कम, इससे आपके पौधे खराब हो सकते हैं.