घर में क्यों नहीं जलानी चाहिए अगरबत्ती 

(Photos Credit: Unsplash/Pexels)

ज्यादातर लोग अपने घरों में अगरबत्ती जरूर जलाते हैं. 

पूजा में अगरबत्ती जलाने का विशेष महत्व है. 

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है. 

इसके धुएं से आपको सांस की समस्या हो सकती है. 

इसे न जलाने के पीछे एक धार्मिक कारण भी है. 

अगरबत्ती में बांस का इस्तेमाल होता है. बांस जलाने से पितृ दोष लग सकता है. 

बांस का उपयोग शुभ मौकों पर होता है. ऐसे में ये शुभता का प्रतीक होता है. इसलिए बांस को नहीं जलाना चाहिए. 

फेंगशुई में बांस का पौधा घर में रखने के लिए कहा जाता है. इसे जलाने से दुर्भाग्य आता है.

इन वजहों से ही अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए.