भारत में Income Tax शुरू होने की वजह था यह विद्रोह

हर एक देश की अर्थव्यवस्था के लिए इनकम टैक्स बहुत महत्वपूर्ण होता है. भारत में भी इनमक टैक्स या आयकर को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है. 

-------------------------------------

-------------------------------------

हर साल देश में 24 जुलाई को Income Tax Day या आयकर दिवस मनाते हैं. 

-------------------------------------

आपको बता दें कि साल 1860 में, 24 जुलाई को, सर जेम्स विल्सन ने भारत में पहली बार इनकम टैक्स की अवधारणा पेश की थी.

यह पहल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) के दौरान ब्रिटिश सरकार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए की गई थी. 

-------------------------------------

हालांकि, इनकम टैक्स एक्ट का एक उचित फ्रेमवर्क साल 1922 में डिजाइम किया गया था.

-------------------------------------

साल 1924 में, विभाग के कार्यों और जिम्मेदारियों की निगरानी के लिए एक वैधानिक निकाय, केंद्रीय राजस्व बोर्ड की स्थापना की गई थी. 

-------------------------------------

इसके बाद, साल 1963 में, केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम के तहत प्रत्यक्ष करों के लिए एक वर्गीकृत बोर्ड- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) पेश किया गया था. 

-------------------------------------

कई बदलावों के बाद भारत में इनकम टैक्स प्रणाली अपने आज के स्वरूप तक पहुंची है और समय-समय पर इसमें बदलाव किए जाते हैं. 

-------------------------------------

साल 2010 से आयकर दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई ताकि लोगों को देश के लिए इनकम टैक्स के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके. 

-------------------------------------