Diwali 1

दिवाली पर ऐसे बढ़ाएं अपनी इनकम

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/AI)

diwaliiiii

दिवाली पर लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं ताकि उनके घर में धन-धान्य और समृद्धि बनी रहे.

DIWALI DIYA AI 6

ऐसा माना जाता है कि इस त्योहार के दौरान किए गए कुछ छोटे-छोटे टोटके आपकी इनकम बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.  

g5feb527e0 1729248859

इन टोटकों का मकसद मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है.

gf928f6b51 1729248858

आइए जानते हैं कुछ ऐसे खास तरीकों के बारे में जो दिवाली पर आपकी इनकम बढ़ सकती है.

g2e98e27f9 1729248858

दिवाली पूजा में सभी सामग्री के साथ चना दाल चढ़ने से शुभ योग के साथ जीवन में धन धान्य की कभी कमी नहीं होती है.

g9a0385896 1729248858

मान्‍यता के अनुसार अगर कोई व्‍यक्ति आर्थिक तंगहाली से परेशान है, तो उसे दीवाली के द‍िन महालक्ष्मी के महामंत्र ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद, प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम: कमलगट्टे की माला से 108 बार जप जरूर करना चाह‍िए.

लक्ष्मी पूजन के दौरान चांदी का सिक्का खरीदें और पूजा में शामिल करें. ऐसा करने से घर में धन आगमन के साथ आर्थिक स्थिति में भी सुधार होती है.

दिवाली की रात 11 पीली कौड़ियों को मां लक्ष्मी के चरणों में रखें और अगले दिन उन्हें तिजोरी में रखें. यह उपाय धन की वृद्धि के लिए बेहद कारगर माना जाता है.

दिवाली के दिन घर के बाहर नारियल तोड़कर रखें साथ ही घर में मां लक्ष्मी की चरण पादुका को भी स्थापित करें. ऐसा करने से धन और सौभाग्य का वास होता है.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.