(Photos Credit: Getty)
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल शुरू हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच में है.
ग्रुप स्टेज में इंडिया एक बार न्यूजीलैंड को हरा चुकी है. भारत फिर से वैसा ही दोहराने की कोशिश करेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा.
फाइनल में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए. रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाला कप्तान कौन-सा है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 15 बार टॉस हार चुके हैं. वहीं लगातार 12 मैचों से टॉस हारते आ रहे हैं.
2. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों में शुमार हो गए हैं. रोहित सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले इंडियन कैप्टन बन गए हैं.
3. लगातार टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित ब्रायन लारा के बराबर पहुंच गए. लारा भी लगातार 12 टॉस हारे थे.
4. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा 1998 से 1999 के बीच लगातार 12 वनडे मैचों में टॉस हारे थे. रोहित ने भी इतने ही मैच में टॉस हारे हैं.
5. रोहित अभी इस लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं हैं. अगले वनडे मैच में टॉस हारते हैं तो रोहित लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.