ये हैं भारत के सबसे पुराने शहर, एक बार तो जाना बनता है
भारत की पहचान अपनी संस्कृति, समृद्ध विरासत, और इतिहास से है. हमारा देश दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है.
और आज हम आपको बता रहे हैं हमारे देश के कुछ सबसे प्राचीन शहरों के बारे में, जहां आपको एक बार तो जरूर जाना चाहिए.
बाबा भोले की नगरी वाराणसी भारत के प्राचीन शहरों में से एक है जिसका इतिहास 5000 साल से भी ज्यादा पुराना है. इसे सिटी ऑफ लाइट्स, काशी या बनारस के नाम से भी जाना जाता है.
अयोध्या नगरी भगवान राम के जन्मस्थान के रूप में मान्य है, और इसे भारत के सात पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है.
देश की राजधानी दिल्ली को कालांतर में इंद्रप्रस्थ के नाम से जाना जाता था. कहते हैं कि यह पांडवों की राजधानी हुआ करती थी.
राधा-कृष्ण के प्रेम का प्रतीक वृंदावन भी देश के प्राचीनतम शहरों में से एक है.
गुजरात की द्वारका नगर चारधाम यात्रा का हिस्सा है और इसके बारे में कई मान्यताएं प्रचलित हैं.
ओडिशा के पुरी को मंदिरों का शहर कहते हैं और यह जगह रथयात्रा के लिए प्रसिद्ध है.
मदुरई को तमिलनाडु की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मान्यता प्राप्त है. इस शहर को मीनाक्षी अम्मन मंदिर के लिए भी जाना जाता है.
उज्जैन शहर महाकाल का दरबार है और यह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों में से एक है.
पश्चिम बंगाल की राजधानी, कोलकाता भी, जिसे एक जमाने में कलकत्ता कहते थे, सबसे पुराने शहरों में से एक है.
कन्नौज भी देश के सबसे पुराने शहरों में से एक है. यह शहर परफ्यूम सिटी के नाम से जाना जाता है.
पटना शहर को मौर्यकाल में मगध राज्य की राजधानी, पाटलिपुत्र के नाम से जाना जाता था.
इनके अलावा, ग्वालियर, पुष्कर, हंपी, तंजावुर और कोल्लम भी प्राचीन शहरों की लिस्ट में शामिल होते हैं.