(Photos Credit: Getty/Pexels/Pixabay)
भारत में हजारों नदियां हैं, लेकिन सबसे साफ मानी जाती है उमंगोट नदी.
यह नदी मेघालय के दावकी गांव में बहती है.
उमंगोट की खासियत है इसकी क्रिस्टल क्लियर पानी, जिसमें नाव हवा में तैरती दिखती है.
इसे देखकर लगता है मानो कोई कांच की शीट पर नाव चल रही हो.
स्थानीय लोग इसे “भारत की सबसे सुंदर नदी” भी कहते हैं.
यहां प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन है, जिससे सफाई बनी रहती है.
नदी के किनारे के गांववाले मिलकर इसकी सफाई करते हैं.
नदी के किनारे के गांववाले मिलकर इसकी सफाई करते हैं.
अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं, तो ये जगह आपके लिए स्वर्ग से कम नहीं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.