92 साल पहले देश की पहली एयरलाइन ने भरी थी उड़ान

(Photos Credit: Wikipedia/X/Facebook)

भारत में ऐसी कई इंडस्ट्रीज हैं जिन्हें देश में सबसे पहले टाटा परिवार ने शुरू किया. जैसे स्टील इंडस्ट्री... एविएशन सेक्टर...

देश को पहली एयरलाइन देने का क्रेडिट टाटा परिवार को ही जाता है. 92 साल पहले जेआरडी टाटा ने भारत में एयरलाइन की शुरुआत की थी.

15 अक्टूबर 1932 को ‘टाटा एयरलाइन्स’ के नाम से भारत की पहली एयरलाइन ने उड़ान भरी और तो और इसे शुरू करने वाले जे.आर.डी टाटा भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्हें पायलट लाइसेंस मिला. 

उस समय आसमान में यूरोपीय कंपनियों का दबदबा था. ऐसे में भारत की एयरलाइन शुरू करना अपने आप में बहुत बड़ी बात थी. 

भारत की पहली एयरलाइन ने अपनी पहली उडान कराची से मुंबई तक भरी. बाद में धीरे-धीरे कंपनी की हवाई यात्रा सर्विस कई शहरों में फैल गईं.

दूसरे विश्व युद्ध के समय भी टाटा एयरलाइन्स ने बेहतरीन काम किया और साथ ही, अपनी कमर्शियल सर्विसेज भी जारी रखीं.

यह भारत की पहली प्राइवेट एयरलाइन थी जिसे 1953 में सरकार ने पब्लिक सेक्टर में शामिल किया और इसे आज आप एयर इंडिया के नाम से जानते हैं.

इस एयरलाइन के मैस्कॉट ‘महाराजा’ को भी नहीं भुलाया जा सकता है. एयर इंडिया की विरासत का यह अमिट हिस्सा है.  

इस एयरलाइन ने कई रिकॉर्ड भी बनाएं जैसे ‘ऑल-वीमेन क्रू’ के साथ पहली उड़ान भरने वाली एयरलाइन, और  गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल करवाने वाली पहली एयरलाइन.

2021 में टाटा ग्रुप संस ने बिडिंग जीतकर एक बार फिर एयर इंडिया की कमान अपने हाथ में ले ली और अब यह टाटा लीडरशिप के तहत ऑपरेट की जा रही है.