भारत ने वियतनाम को तोहफे में दिया 'कृपाण' 

भारत वियतनाम की नौसेना को स्वदेश निर्मित मिसाइल युद्धपोत आईएनएस कृपाण तोहफे में देगा.

स्वदेश निर्मित मिसाइल युद्धपोत आईएनएस कृपाण को उपहार में देना वियतनाम की नौसेना की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

भारतीय नौसेना जहाज किरपान को 12 जनवरी 1991 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था.

इस जहाज का वजन 1460 टन, 91 मीटर लंबा, 11 मीटर ऊंचा और अधिकतम स्पीड 25 नॉट है.

इस जहाज पर क्रू मेंबर्स में 10 अफसर और 116 नाविक होते हैं. ये जहाज सतह से मार गिराने वाली मिसाइलों, मीडियम रेंज की गन और तरह-तरह के हथियारों से लैस है.

इसमें चेतक हेलीकॉप्टर ले जाने की क्षमता है. इसका डिजाइन ही इसे दूसरे युद्धपोत से अलग बनाता है.

INS कृपाण का नाम सिख योद्धाओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पारंपरिक हथियार के नाम पर रखा गया है. इसे "ब्रेवेस्ट ऑफ द ब्रेव" माना जाता है.