भारतीय रेलवे करोड़ों यात्रियों को पहुंचाने के साथ माल ढुलाई का भी ये एक बड़ा जरिया है. इस पूरे सिस्टम को संभालने के लिए रेल मंत्रालय है.
आंकड़ों के मुताबिक साल भर में सफर करने वाले रेल यात्रियों की संख्या के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है.
आइए जानते हैं कि भारत समेत दुनिया में पांच सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाले देश कौन-कौन से हैं.
अमेरिका का रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसकी कुल लंबाई 2,50,000 किलोमीटर है.
1,00,000 किलोमीटर की लंबाई के साथ चीन ने रेल नेटवर्क के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
85,500 किलोमीटर के रेल नेटवर्क के साथ रूस तीसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क वाला देश है.
भारत का रेल नेटवर्क 65,000 किलोमीटर लंबा है, जिसे भारतीय रेलवे संचालित करता है.
दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा रेल नेटवर्क कनाडा का रेल नेटवर्क है. इसकी कुल लंबाई 48,000 किलोमीटर है.