(Photos Credit: Getty)
अपने देश के नाम के पीछे एक पुराना इतिहास है. अंग्रेजी में इंडिया और हिन्दी में भारत कहते हैं.
पहले अपने देश को हिन्दुस्तान भी कहा जाता था लेकिन अब भारत की कहा जाता है. भारत नाम के पीछे भी कहानी है
महाराजा भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा. हम सभी भारत माता की जय का नारा भी लगाते हैं.
भारत नाम पड़ने से पहले भी हमारा देश अस्तित्व में था. तब हमारे देश को किस नाम से पुकारा जाता था? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारत से पहले अपने देश को भारतवर्ष कहा जाता था. भागवत पुराण के अनुसार, उससे पहले हमारे देश का नाम अजनावर्ष था.
2. वायु पुराण की माने तो भारत को पहले हैमतवर्ष के नाम से जाना जाता था. हो सकता है उस समय भारत को दोनों नाम से जाना जाता था.
3. ब्राह्मण और जैन ग्रन्थों के अनुसार, प्राचीन काल में भारत को जम्बूद्वीप कहा जाता था. मौर्य काल में भी देश को जम्बूद्वीप ही कहा जाता था.
4. मुगलों के समय भारत को हिन्दुस्तान कहा जाता था. अंग्रेजों को हिन्दुस्तान बोलने में परेशानी आती थी. अंग्रेज देश को इंडिया कहने लगे.
5. आजादी के बाद देश के नाम पर संविधान सभा में काफी बहस हुई. अब हमारे देश को भारत और इंडिया के नाम से जाना जाता है.
नोट- यहां बताई गई सभी जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.