भारत को मिला था फीफा वर्ल्ड कप का टिकट
साल 1950 में भारत को फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने का टिकट मिला था.
भारत को पूल-3 में स्वीडन, इटली और पराग्वे के साथ रखा गया था.
भारत का पहला मैच 25 जून को पराग्वे के साथ खेला जाना था.
ग्रुप में स्वीडन के अलावा बाकी टीमों से बेहतर थी भारत की टीम
पराग्वे, इटली की टीम कुछ खास नहीं थी, फ्रांस टक्कर देने वाली टीम थी
भारत ने 16 मई 1950 को वर्ल्ड कप में जाने के लिए टीम का ऐलान कर दिया था.
जयदीप बसु की किताब 'बॉक्स टू बॉक्स: 75 ईयर्स ऑफ द इंडियन फुटबॉल टीम' में इसका जिक्र है.
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने टीम भेजने से इनकार कर दिया था.
टीम चयन में असहमति, अभ्यास का पर्याप्त समय नहीं होने के चलते नाम वापस लिया- AIFF