भारत को मिला था फीफा वर्ल्ड कप का टिकट

साल 1950 में भारत को फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने का टिकट मिला था.

Courtesy : Instagram

भारत को पूल-3 में स्वीडन, इटली और पराग्वे के साथ रखा गया था.

Courtesy : AIFF

भारत का पहला मैच 25 जून को पराग्वे के साथ खेला जाना था.

ग्रुप में स्वीडन के अलावा बाकी टीमों से बेहतर थी भारत की टीम

पराग्वे, इटली की टीम कुछ खास नहीं थी, फ्रांस टक्कर देने वाली टीम थी

Courtesy : Instagram

भारत ने 16 मई 1950 को वर्ल्ड कप में जाने के लिए टीम का ऐलान कर दिया था.

Courtesy : Twitter

जयदीप बसु की किताब 'बॉक्स टू बॉक्स: 75 ईयर्स ऑफ द इंडियन फुटबॉल टीम' में इसका जिक्र है.

Courtesy : Instagram

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने टीम भेजने से इनकार कर दिया था.

Courtesy : Instagram

टीम चयन में असहमति, अभ्यास का पर्याप्त समय नहीं होने के चलते नाम वापस लिया- AIFF

Courtesy : Instagram