करोड़ों की संपत्ति वाला सबसे अमीर भिखारी

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में भिखारी भी करोड़ों के मालिक हैं. 

मुंबई के भरत जैन भी करोड़पति भिखारी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में रहने वाले भरत जैन दुनिया के सबसे अमीर भिखारी हैं. 

करोड़ों की संपत्ति के अलावा, भरत के पास प्रॉपर्टी, गाड़ी और घर सब है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत ने आर्थिक तंगी की वजह से भीख मांगना शुरू किया था. वे शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं.

भरत जैन की कुल संपत्ति 7.5 करोड़ है.

भरत जैन की महीने की कमाई 60 हजार से 75 हजार रुपये है. 

इतना ही नहीं बल्कि भरत के पास करोड़ों रुपयों के 2 फ्लैट हैं. इसके अलावा मुंबई के ठाणे में दो दुकानें भी भरत के नाम पर है. 

हालांकि, भरत ने अभी तक भीख मांगनी नहीं छोड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें आज भी मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस या आजाद मैदान में देखा जा सकता है.

भरत जैन एक दिन में करीब 2000-2500 रुपए भीख से इकट्ठा कर लेते हैं. 

भरत मुंबई के परेल में रहते हैं. हालांकि, उन्हें अब भीख मांगने से उनके घर वाले मना करते हैं. लेकिन वे उनकी नहीं सुनते हैं.