By: GNT Digital
फिल्म RRR के फेसम गाने, 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला.
वहीं, 'द एलिफेंट व्हीस्पर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर मिला है.
Photo: Twitter
हालांकि, इससे पहले भी भारत का जलवा ऑस्कर के मंच पर चल चुका है.
आपको बता दें कि साल 1983 में 'गांधी' फिल्म के लिए भानू अथैया को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर कैटेगरी में ऑस्कर मिला था.
Photo: Wikipedia
इसके बाद, साल 1992 में भारत के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर, सत्यजीत रे को लाइफटाइम अचीवमेंट कैटेगरी में ऑस्कर दिया गया.
Photo: Wikipedia
साल 2009 में साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी ने 81वें ऑस्कर में बेस्ट साउंड मिक्सिंग की श्रेणी में फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए ऑस्कर जीता.
Photo: Wikipedia
फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए म्यूजिक कंपोजर, एआर रहमान ने दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते- एक ओरिजिनल स्कोर के लिए और दूसरा ओरिजिनल ट्रैक, 'ओ साया' के लिए.
Photo: IMDb
फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के लिए गीतकार गुलजार को 'जय हो' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला.
Photo: PBI
साल 2019 में गुनीत मोंगा की 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) कैटेगरी में ऑस्कर मिला था.
Photo: Instagram