(Photos Credit: Getty)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू हो चुकी है. टीमें जीतने के लिए भरसक कोशिश कर रही हैं.
भारत के अलावा सभी के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं. इंडिया के सभी मैच दुबई में हो रहे हैं.
भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. वहीं पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार चुकी है.
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है. पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो वाला है.
भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले दम पर मैच को पलट सकते हैं. आइए इन पर नजर डाल लेते हैं.
1. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट में काफी असरदार माने जाते हैं. अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए फेमस रोहित कमाल कर सकते हैं.
2. श्रेयस अय्यर वैसे तो मिडिल ऑर्डर में आते हैं लेकिन उनके आते ही स्कोर डबल स्पीड से चलने लगता है. अय्यर अपने खौफनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
3. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में बड़ा असर डालते हैं. हार्दिक बल्लेबाजी तो अच्छी करते ही हैं. इसके अलावा बॉल से भी कमाल करते हैं.
4. मोहम्मद शमी को आईसीसी इवेंट का सरदार कहा जाता है. शमी आईसीसी टूर्नामेंट में धारदार बॉलिंग करते हैं. इस बार भी उनसे वैसी ही उम्मीद है.
5. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से खूब रन बनाते हैं. कई बार तो अकेले दम पर पाकिस्तान को हराया है.