श्रीलंका को पहले सीलोन के नाम से जाना जाता था. 1972 में इसका नाम बदलकर श्रीलंका रखा गया.
म्यांमार का पहले नाम बर्मा था. 1989 में सैन्य नेताओं ने इसका नया नाम म्यांमार रख दिया.
ईरान देश ने 1935 में अपना नाम पर्शिया से ईरान कर लिया.
थाईलैंड का पुराना नाम सियाम था. 1939 में इसका नाम बदलकर थाईलैंड कर दिया गया.
नीदरलैंड्स ने 2020 में अपने देश का नाम बदला था. इससे पहले तक नीदरलैंड्स को हॉलैंड को नाम से जाना जाता था.
1937 में यूनाइटेड किंगडम से सभी संबंधों को हटाने के इरादे से आयरिश फ्री स्टेट ने अपना नाम आयरलैंड रख लिया.
तुर्किये को पहले तुर्की या टर्की नाम से जाना जाता था. राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने 2022 में इसका नाम बदलने का फैसला किया. आधिकारिक रूप से नया नाम तुर्किये मिला.
यूरोप में स्थित चेक रिपब्लिक नाम से जाने वाले देश का नाम भी बदला गया था. 2016 में चेक सरकार ने चेकिया नाम को आधिकारिक रूप से मंजूरी दी थी.
मैसेडोनिया का नाम साल 2019 में बदल दिया गया. इसे नया नाम रिपब्लिक ऑफ नॉर्थ मैसेडोनिया मिला.