वर्ल्ड चैंपियन भारत की बेटियों को जानिए
By: Shivanand Shaundik
भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है.
आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित किए गए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप को भारत ने जीत लिया है.
शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बनी.
हरियाणा के रोहतक की शेफाली वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की कप्तानी करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं.
दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलने वालीं श्वेता सेहरावत 18 साल की हैं. टीम इंडिया की उप कप्तान राइट हैंड बैटर श्वेता ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश के भोपाल की सौम्या तिवारी 17 साल की हैं. वह बैटिंग ऑल राउंडर हैं और टॉप-ऑर्डर में बैटिंग करती हैं.
ऋचा भी सीनियर टीम से क्रिकेट खेल चुकी हैं. 19 साल की विकेटकीपर बैटर ने सीनियर टीम से 17 वनडे और 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ऋचा वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी से आती हैं.
हरियाणा की सोनिया मेंधिया 18 साल की हैं. वह बैटिंग ऑलराउंडर हैं, ऑफ स्पिन के साथ राइट हैंड बैटिंग भी कर लेती हैं.
रिषिता बसु 18 साल की विकेटकीपर बैटर हैं. वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा से आती हैं. ऋचा घोष के बाद वह टीम इंडिया के लिए दूसरा विकेटकीपिंग ऑप्शन हैं.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की सोनम यादव महज 15 साल की हैं. टीम इंडिया में वह लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में शामिल हैं.
19 साल की मन्नत कश्यप पटियाला से हैं. वह ऑलराउंडर हैं और मुख्य रूप से लेफ्ट आर्म बॉलिंग करती हैं. टूर्नामेंट से पहले वह मांकडिंग करते हुए चर्चा में आई थीं.
18 साल की अर्चना देवी उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं. वह टीम की फर्स्ट चॉइस ऑफ स्पिनर हैं.
16 साल की पार्श्वी चोपड़ा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं. लेग स्पिनर ने टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए.
पश्चिम बंगाल के चिनसुरा में रहने वाली टिटास साधू 18 साल की हैं. दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाली साधू का पेस बेहतरीन है.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रहने वालीं शबनम शकील 15 साल की हैं. तेज गेंदबाजी करने के लिए वह टीम इंडिया शामिल की गईं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली फलक नाज 18 साल की हैं. वह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.
हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाली सोप्पाधंडी यशश्री 18 साल की हैं. टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में शामिल यशश्री को स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम ने मौका दिया.