भारतीय सेना में अब से सभी आला ऑफिसरों की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी.
1 अगस्त से इस नियम को लागू कर दिया गया है.
इस नियम के तहत सेना के ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के सभी अधिकारी एक जैसी यूनिफॉर्म पहनेंगे.
सभी की यूनिफॉर्म एक जैसी होगी फिर चाहे उनका कैडर और तैनाती कहीं की भी हो.
ये बदलाव इंडियन आर्मी में एक जैसी पहचान और एक जैसा चरित्र और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है.
इस बदलाव को काफी समय बाद लागू किया गया है. आर्मी कमांडर ने सभी हितधारकों से चर्चा के बाद ही इस बदलाव को लागू किया है.
ब्रिगेडियर और दूसरे सभी फ्लैग रैंक के अधिकारियों की कैप, बैज, यूनिफॉर्म के कॉलर पर पहने जाने वाले जॉर्जेट पैचेज, बेल्ट और जूते सभी एक जैसे होंगे.
इसका मतलब है कि सेना के अधिकारियों को अब लैनयार्ड पहनने की इजाजत नहीं होगी.
हालांकि, ब्रिगेडियर रैंक से नीचे के जितने भी अधिकारी होंगे उनकी वर्दी पहले जैसी ही रहने वाली है.