भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमीशन किए गए अधिकारियों की सबसे छोटी पोस्ट है. लेफ्टिनेंट की यूनिफॉर्म पर कंधे पर लगे बैज पर दो सितारे होते हैं.
लेफ्टिनेंट प्रमोशन के बाद कैप्टन की पोस्ट पर प्रमोट होते हैं. कैप्टन की वर्दी पर लगे बैज में तीन सितारे होते हैं.
आर्मी में तीसरा प्रमोशन मेजर पर होता है. मेजर के कंधे पर भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह होता है.
भारतीय आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के कंधे पर भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह और एक स्टार होता है.
कर्नल पोस्ट पर यूनिफॉर्म में कंधे पर दो सितारे और भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह लगा होता है.
ब्रिगेडियर बन जाने के बाद अधिकारी की यूनिफॉर्म पर कंधे पर त्रिकोणीय गठन में तीन सितारे होते हैं.
मेजर जनरल बन जाने के बाद कंधे पर एक सितारा बैटन और सैबर एकदूसरे को क्रॉस करते हुए लगाए जाते हैं.
आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल की यूनिफॉर्म पर कंधे पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के नीचे एक दूसरे को क्रॉस करते हुए बैटन और सैबर होते हैं.
आर्मी में सबसे ऊंची पोस्ट जनरल की होती है. जनरल की यूनिफॉर्म में कंधे पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह के साथ एक सितारा और एकदूसरे को क्रॉस करते हुए बैटन और सेबर लगे होते हैं.
फील्ड मार्शल के कंधे पर शेर का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह होता है और उसके नीचे कमल के फूलों के घेरे में क्रॉस बैटन और सैबर.