आईपीएल ऑक्शन में चमकेंगे ये इंडियन बॉलर्स 

((Photo Credit: PTI/Getty)

आईपीएल 2025 की ऑक्शन इस बार 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी. 

ऑक्शन में इस बार 1574 खिलाड़ियों ने दांव पेश किया था. जिसमें से  574 खिलाड़ी ही ऐसे बचे हैं, जिनका नाम ऑक्शन में उन पर बोली लगेगी.

इस बार कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. आइए जानते हैं हैं उन भारतीय गेंदबाजों के नाम जिनकी डिमांड ऑक्शन में सबसे ज्यादा हो सकती है.

6. टी नटराजन (T Natarajan) जो  तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलते थे. 

इस बार हर टीम के नजर में रहेंगे. आईपीएल में नटराजन ने 61 मैचों में 67 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/19 का रहा .

5. युज़वेंद्र चहल- लेग ब्रेक गेंदबाज है चहल 2024 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते थे. उन्होंने आईपीएल में 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं. 

4. अर्शदीप सिंह- बांए हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज अर्शदीप आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे. अर्शदीप ने आईपीएल के 65 मैचों में 76 विकेट लिए है.

3. हर्षल पटेल - दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वह 2024 सीजन पंजाब किंग्स के साथ खेले थे. 

वह आईपीएल में 106 मैचों में 135 विकेट ले चुके हैं और इस बार भी हाई-डिमांड में रहने वाले हैं.

2. मोहम्मद सिराज - दाएं हाथ के तेज गेंदाबज हैं. सिराज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते थे.

मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास में एक मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. सिराज ने आईपीएल में  93 मैचों में 93 विकेट लिए है.

1. मोहम्मद शमी ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. वह अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. 

शमी ने अब तक आईपीएल में 110 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने  127 विकेट चटकाए है. जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/11 का रहा.