गर्मियों के समय में आम सबसे ज्यादा मार्केट में छाए रहते हैं. आज आपको बताएंगे कि किस शहर में सबसे मीठे आम मिलते हैं.
अल्फांसो आम अपनी मिठास के लिए पूरे भारत में फेमस हैं. इसे कई लोग हापूस के नाम से भी जानते हैं. अल्फांसो महाराष्ट्र के रत्नागिरी, रायगढ़ और कोंकण में अधिक होता है.
इस आम में गूदा ज्यादा और रेशा कम होता है. यह आम दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक होता है.
दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा लखनऊ में ये आम काफी ज्यादा फेमस है. कहते हैं कि दशहरी आम का पहला पेड़ लखनऊ के काकोरी स्टेशन से सटे दशहरी गांव में लगाया गया था.
भारत का शहर गुजरात आमरस के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यह आम केसरी सुगंध, मीठे स्वाद और रस भरे गूदे के लिए जाना जाता है.
तोतापरी का स्वाद खट्टा-मीठा होता है. यह आम दक्षिण भारत में बहुत अधिक पसंद किया जाता है. यह आम कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होता है.
बिहार का लंगड़ा आम पूरे भारत में फेमस है. इसका स्वाद बहुत मीठा होता है.
पश्चिम बंगाल में किशन भोग आम खूब बिकता है. ये आम देखने में गोल होता है और दूसरे आमों से काफी मीठा होता है.