सरकार लाई फोन से वायरस की छुट्टी करने वाला एंटीवायरस ऐप
सरकार ने लोगों के डिवाइस का डाटा सेफ रखने के लिए एक फ्री बॉटनेट डिटेक्शन और रिमूवल टूल्स पेश किया है. इसका नाम eScan CERT-In Bot Removal ऐप है.
यह ऐप किसी भी तरह तरह के बॉट ऐप, मैलवेयर और वायरस को आईडेंटिफाई करके उसकी फोन से हटाने का काम करता है.
इस ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको साइबर स्वच्छता केंद्र (CSK) के पोर्टल www.csk.gov.in पर जाना होगा.
इसके बाद आपको Security Tools के टैब पर टैप करना होगा.
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको यहां पर दिख रहे Download बटन पर टैप करना होगा.
ऐप के डाउनलोड होने के बाद उसे रन करना होगा. जिसके बाद यह डिवाइस में मौजूद इंफेक्शन, मालवेयर और दूसरे वायरस को स्कैन करके फोन से छुट्टी कर देगा.
विंडोज यूजर्स इसी पोर्टल से बॉट रिमूवल टूल को अपने लैपटॉप या पीसी के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं.
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर यूजर्स सीधे Play Store पर जाकर 'eScan CERT-In Bot Removal' या 'M-Kavach 2' को डाउनलोड कर सकते हैं.