इन ट्रेनों से कर सकते हैं दूसरे देश तक सफर

Image Credit: Meta AI

जब विदेश जाने की बात आती है तो हमारे जेहन में हवाई जहाज आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन से भी विदेश जा सकते हैं?

Image Credit: Meta AI

भारतीय रेलवे की कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिसमें बैठकर आप दूसरे देश में जा सकते हैं. चलिए आपको उन ट्रेनों के बारे में बताते हैं.

Image Credit: Meta AI

मैत्री एक्सप्रेस एक ऐसी ट्रेन है, जिसमें बैठकर आप दूसरे देश जा सकते हैं. ये ट्रेन आपको बांग्लादेश की सैर कराएगी.

Image Credit: Meta AI

मैत्री एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच चलती है. इस ट्रेन का नाम दोनों देशों के बीच दोस्ती को दर्शाता है.

Image Credit: Meta AI

मिताली एक्सप्रेस भी मुसाफिरों को दो देशों की सैर कराती हैं. इस ट्रेन से भारत से बांग्लादेश जा सकते हैं.

Image Credit: Meta AI

मिताली एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी शहर को बांग्लादेश की राजधानी ढाका से जोड़ती है.

Image Credit: Meta AI

बंधन एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश को आपस में जोड़ने वाली तीसरी ट्रेन है. इस ट्रेन को साल 2017 में PM मोदी ने शुरू किया था.

Image Credit: Meta AI

समझौता एक्सप्रेस राजधानी दिल्ली और अटारी से पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है. यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलती है. हालांकि साल 2019 से ये ट्रेन नहीं चल रही है.

Image Credit: Meta AI

थार एक्सप्रेस भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली दूसरी ट्रेन है. यह इंटरनेशनल ट्रेन जोधपुर से कराची तक जाती है. फिलहाल ये ट्रेन भी नहीं चल रही है.

Image Credit: Meta AI