भारत की इस जगह पर  प्याज पर प्रतिबंध

(Photos Credit: Getty)

कुछ चीजों के बिना खाना अधूरा माना जाता है. उसमें से प्याज एक है. प्याज हमारे खाने का अहम हिस्सा है.

प्याज की क़ीमत आसमान छू ले, तब भी लोग इसे खाना नहीं छोड़ते. इस प्याज ने देश में कई सरकारें भी गिराई हैं.

प्याज सब्जी में तो डाली ही जाती है. इसके अलावा अलग से सलाद के रूप में खाते हैं. प्याज सलाद का एक अहम हिस्सा है.

भारत में हर जगह पर प्याज खाई और बनाई जाती है. हिन्दू धर्म में कहा जाता है कि धार्मिक स्थलों पर प्याज खाकर नहीं जाना चाहिए.

भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां प्याज पूरी तरह से बैन है. आइए देश की इस अनोखी जगह के बारे में जानते हैं

1. भारत की इस अनोखी जगह पर देश का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है. ये जगह भारत में और कहीं जम्मू-कश्मीर में है.

2. इस जगह का नाम कटरा है. कटरा जम्मू इलाके का एक छोटा-सा शहर है. यहां से वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होती है.

3. कटरा में प्याज खाना और बनाना पूरी तरह से बैन है. यहां के किसी भी होटल में प्याज और लहसुन का खाना नहीं मिलेगा.

4. कटरा में सब्जी की दुकानों पर भी प्याज देखने को नहीं मिलती है. ये देश का पहला तीर्थ स्थल है जहां प्याज पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

5. कटरा और वैष्णो देवी में हमेशा से प्यार पर प्रतिबंध नहीं था. पिछले साल ही श्रद्धालुओं की शुद्धता को देखते ही प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.