इस जगह पर खुलेआम घूमता है जंगल का शेर

(Photos credit: Getty)

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर हमारा राष्ट्रीय जानवर भी है.

जब भी ताकत का उदाहरण देना हो तो सबसे पहले शेर का जिक्र किया जाता है. शेर सबसे ताकतवर जानवर होता है.

वैसे तो कई सारे चिड़ियाघर में शेर देखने को मिल जाते हैं लेकिन जंगल में आजाद घूमता शेर देखने को मिलता है.

भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां शेर खुलेआम घूमता है. कई बार शेर लोगों के साथ खड़ा हो जाता है.

भारत में ऐसी कौन-सी जगह है जहां शेर खुलेआम घूमता है? आइए इस जगह के बारे में जानते हैं.

ये अनोखी जगह गुजरात में है. इस जगह का नाम सासन गिर है. सासन गिर एक गांव है.

सासन गिर गिर नेशनल पार्क और जूनागढ़ शहर के बीच में एक गांव है. नेशनल पार्क के पास होने की वजह से यहां शेर आते रहते हैं.

सासन गिर में शेर खुलेआम घूमते रहते हैं. यहां पर न ही लोग शेर से डरते हैं और न ही शेर लोगों पर हमला करता है.

गुजरात के इस अनोखे गांव में कई बार शेर लोगों के पास आकर खड़ा हो जाता है. शेर लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाता है.

गिर को एशियाई शेरों का घर कहा जाता है. सासन गिर भी शेरों के लिए घर ही है. यही वजह है ये भारत की सबसे अनोखी जगहों में से एक है.