इन जगहों पर नहीं मनाई जाती होली

(Photos Credit: Getty)

बुरा ना मानो होली है. होली आते ही हर किसी के मुंह से ये लाइन निकलने लगती है. होली खुशियां का त्योहार है.

होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है. हर कोई एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाता है.

भारत में लोग इस दिन जमकर होली खेलते हैं. सब मस्ती में होते हैं. हिन्दू धर्म में होली का पौराणिक महत्व भी है.

कहा जाता है कि होली के दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाता है. भारत में हर जगह होली मनाई जाती है लेकिन कुछ जगहों पर नहीं.

भारत की कुछ जगहों पर होली नहीं मनाई जाती है. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.

1. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में खुरजान और क्विली गांव हैं. कहा जाता है कि होली मनाने से गांव में विपदा आ सकती है. इसलिए यहां होली नहीं मनाई जाती है.

2. हरियाणा के कैथल में दुसेरपुर गांव है. यहां पर 300 सालों से होली नहीं मनाई जाती है. एक श्राप की वजह से यहां होली नहीं मनाई जाती है.

3. गुजरात में ऐसी ही एक जगह है, रामसन. इस गांव में 200 सालों से होली नहीं मनाई गई है.

4. झारखंड दे दुर्गापुर में सैकड़ों सालों से होली का जश्न नहीं मनाया गया. इस दिन राजा के बेटे की मौत हो गई थी. इस वजह से यहां होली का त्योहार नहीं मनाया जाता है.

5. बिहार का सतीस्थान 400 सालों से होली के दिन बिना रंग के रहता है. माना जाता है कि ऐसा करने से गांव में बड़ा संकट आ जाएगा.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.