पिछले 7 वर्ल्ड कप में इन 4 भारतीयों ने जीता गोल्डन बैट

20 Oct 2023

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा 265 रन बनाकर गोल्डन बैट की दौड़ में सबसे आगे हैं. विराट कोहली से उनको टक्कर मिल रही है. कोहली ने 259 रन बनाए हैं.

Credit: Social Media

अगर पिछले 7 वर्ल्ड कप की बात करें तो 4 बार भारतीय खिलाड़ी गोल्डन बैट विजेता बने हैं. चलिए गोल्डन बैट विजेता खिलाड़ियों के बारे मे बताते हैं.

Credit: Social Media

2019 वर्ल्ड कप में भारत के रोहित शर्मा को गोल्डन बैट मिला था. रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

साल 2015 वर्ल्ड कप में गोल्डन बैट न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को मिला था. उन्होंने सबसे ज्यादा 547 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

साल 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को गोल्डन बैट मिला था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 500 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

साल 2007 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन गोल्डन बैट विजेता बने थे. उन्होंने 659 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को साल 2003 में गोल्डन बैट मिला था. उन्होंने 673 रन बनाए थे, जो आज भी रिकॉर्ड है.

Credit: Social Media

साल 1999 वर्ल्ड कप में भारत के राहुल द्रविड़ गोल्डन बैट विजेता बने थे. उन्होंने 461 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

एशिया में खेले गए साल 1996 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर को गोल्डन बैट मिला था. उन्होंने 523 रन बनाए थे.

Credit: Social Media