लोकल फूड के लिए फेमस हैं  भारत के ये 9 रेलवे स्टेशन

कोलकाता के हावड़ा स्टेशन पर मिलने वाला चिकन कटलेट, हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है. ये मुंह में रखते ही घुल जाता है.

-------------------------------------

-------------------------------------

चेन्नई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर टेस्टी रवा डोसा मिलता है. इसे दो तरह की चटनी और कुर्मा के साथ सर्व किया जाता है.

-------------------------------------

रतलाम रेलवे स्टेशन जाएं तो वहां के पोहे और रस से भरी स्वादिष्ट जलेबी खाना बिल्कुल न भूलें.

जालंधर और अमृतसर दोनों ही अपने बेहतरीन छोले-भटूरे के लिए जाने जाते हैं. इसे चटपटे अचार और सिरके वाले प्याज के साथ सर्व किया जाता है.

-------------------------------------

पटना का फेमस लिट्टी चोखा वैसे तो अब कई जगह मिलने लगा है लेकिन वहां के जैसा स्वाद कहीं और नहीं मिलेगा.

-------------------------------------

गुजरात के सुरेंद्रनगर जंक्शन पर कुल्हड़ में ऊंट के दूध की चाय और बिस्कुट मिलता है. यहां जाना हो तो ये चाय जरूर ट्राई करें.

-------------------------------------

अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्वादिष्ट कढ़ी-कचौरी का कांबिनेशन आने वाले टूरिस्ट और लोकल के लोगों की पहली पसंद है.

-------------------------------------

मुगलसराय की कुल्हड़ वाली लस्सी का स्वाद लेना बिल्कुल न भूले. मलाई और ड्राई फ्रूट्स से भरी ये लस्सी आपका दिल खुश कर देगी.

-------------------------------------

पकौड़ा लवर्स के लिए बरेली रेलवे स्टेशन पर मजेदार मूंग दाल के पकौड़े तीखी हरी चटनी और मूली के लच्छे के साथ सर्व किए जाते हैं.

-------------------------------------