(Photos Credit: Pinterest/Google Play Store)
रेल मंत्रालय ने जनता को एक ही जगह पर सभी ट्रेन सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए एक नया सुपरऐप, 'SwaRail' पेश किया है.
भारतीय रेलवे के इस नए सुपरऐप को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) ने डेवलप किया है.
यह रेलवे सुपरऐप फिलहाल बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और टेस्टिंग के बाद जल्द ही पब्लिक के लिए उपलब्ध रहेगा.
लॉन्च होने के बाद, ऐप पर लोगों को रिजर्व्ड टिकट बुकिंग्स, अनरिजर्व्ड टिकट एंड प्लेटफार्म टिकट बुकिंग, पार्सल और माल ढुलाई संबंधी पूछताछ, ट्रेन और पीएनआर स्टेट्स पूछताछ, ट्रेनों में फूड ऑर्डर के लिए और शिकायत प्रबंधन के लिए रेल मदद जैसी सर्विसेज मिलेंगी.
नए सुपरऐप में यूजर्स को सिंगल साइन-ऑन, आसान ऑनबोर्डिंग/साइन-अप जैसी सर्विसेज भी मिलती हैं.
रेल मंत्रालय का कहना है कि वर्तमान में, अलग-अलग सर्विसेज के लिए अलग-अलग ऐप उपलब्ध हैं. लेकिन नए ऐप पर आपको सभी सर्विसेज एक जगह मिलती हैं.
नए ऐप पर यूजर्स अपने मौजूदा रेलकनेक्ट या यूटीएस ऐप क्रेडेंशियल्स से लॉग इन कर सकते हैं.
एक बार लॉग इन करने के बाद, ऐप को एम-पिन या बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से एक्सेस किया जा सकता है.
पब्लिक के लिए लॉन्च होने पर यूजर्स इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.