रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है.
भारतीय रेलवे ने ट्रेन के किराये में कटौती करने का फैसला किया है.
अब यात्रियों को रेल के किराये में अधिकतम 25 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है.
यात्रियों को यह छूट AC और EC ट्रेनों के किराये में ही मिलेगी.
रेलवे ने कहा है कि यात्रियों को यह छूट बेसिक किराये पर ही मिलेगी.
इसके साथ ही यात्रा के दौरान मुसाफिर TTE से भी डिस्काउंट मांग सकते हैं.
यात्रियों को यह छूट केवल उन्हीं ट्रेनों में मिलेगी, जिसमें 50 फीसदी से कम पेसेंजर सफर कर रहे हैं.
इसके अलावा रेलवे ने साफ कहा है कि स्पेशल ट्रेनों और त्यौहार के समय पर ट्रेन टिकटों के किराये में कोई छूट नहीं मिलेगी.
रेलवे के इस फैसले के बाद मध्यम वर्गीय परिवारों को यात्रा के दौरान कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे