रेलवे को कितना देना पड़ता है बिजली बिल?

(Photos Credit: Getty/AI)

इंडियन रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. हर रोज लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं.

भारतीय रेलवे भी लोगों की सुविधाओं के लिए नई और अच्छी ट्रेनें ला रहा है. भारत में वीआईपी, शताब्दी, राजधानी और सुपरफास्ट समेत कई सारी ट्रेनें चलती हैं.

पहले ट्रेन कोयले से चला करती थीं लेकिन अब बिजली से चलती थीं. इसके अलावा ट्रेन के अंदर स्विच, पंखे, एसी और लाइट भी लगी होती हैं.

ये जानकर हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे को भी बिजली का बिल देना पड़ता है. रेलवे को हर रोज बिल देना पड़ता है.

एक दिन में भारतीय रेलवे को कितना बिजली का बिल देना पड़ता है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. भारतीय रेलवे चार जोन में बंटा हुआ है.

2. भारतीय रेलवे को ट्रेन चलाने में काफी बिजली खर्च होती है. रेलवे रोजना बिजली बिल चुकाता है.

3. इंडियन रेलवे को ट्रेन और रेलवे स्टेशन के लिए प्रति यूनिट 7 रुपए देने पड़ते हैं. स्लीपर और जनरल कोच में हर घंटे 120 यूनिट बिजली की खपत होती है.

4. कोई ट्रेन 12 घंटे चलती है तो रेलवे को उसके लिए बिजली बिल 10,080 रुपए आता है. वहीं एक दिन में लगभग 17,640 रुपए का बिजली बिल चुकाना पड़ता है.

5. पूरे रेल नेटवर्क की बात करें तो भारतीय रेलवे को रोजाना 5.76 लाख रुपए तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.