अगर आप 'कन्फर्म', 'आरएसी' या 'वेटिंग' ट्रेन टिकट कैंसिल करते हैं तो भारतीय रेलवे कुछ चार्ज काट लेता है.
चार्ज कटना आपके कैंसलेशन टाइम और कोच टाइप के हिसाब से अलग अलग हो सकता है.
अगर कन्फर्म टिकट ट्रेन के शुरू होने से 48 घंटे पहले कैंसिल कर दिया जाता है, तो एसी फर्स्ट क्लास/एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए 240/- रुपये का चार्ज कटता है.
एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास के लिए 200/- रुपये चार्ज, एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकोनॉमी के लिए 180 रुपये, स्लीपर क्लास के लिए 120/- रुपये और सेकंड क्लास के लिए 60/- रुपये का चार्ज कटता है.
अगर कोई यात्री ट्रेन के निर्धारित चलें के टाइम से 48 घंटे से कम और 12 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसिल करता है तो ऐसे मामले में, कैंसलेशन चार्ज भुगतान किए गए कुल किराए का 25% होगा.
ट्रेन के निर्धारित चलने वाले टाइम से 12 घंटे से कम और 4 घंटे पहले तक कन्फर्म टिकट कैंसिल वाले मामले में, कैंसलेशन चार्ज भुगतान किए गए कुल किराए का 50% होगा.
आरएसी/वेटिंग लिस्ट वाले मामलों में अगर टिकट ट्रेन के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक टिकट कैंसिल करवा दिया जाता है तो ऐसे में पूरा रिफंड मिलेगा.
सामान्य यात्री के लिए, चार्ट तैयार होने के बाद ई-टिकट को कैंसिल नहीं किया जा सकता है. यात्री से अनुरोध है कि वे ऐसे मामलों के लिए ऑनलाइन टीडीआर फाइलिंग का उपयोग करें.