युजवेन्द्र चहल की नेटवर्थ कितनी है?

(Photos Credit: Getty/AI)

भारतीय टीम के स्पिनर युजवेन्द्र चहल एक बार फिर से चर्चा में हैं. चहल काफी समय से टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

युजवेन्द्र चहल आईपीएल के सबसे अच्छे बॉलर्स में से एक हैं. आईपीएल 2024 में चहल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं.

युजवेन्द्र चहल लग्जरी लाइफ के शौकीन हैं. चहल क्रिकेट और अन्य चीजों से काफी कमाई करते हैं.

भारतीय खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल कितने अमीर हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. युजवेन्द्र चहल ने भारतीय टीम के लिए 72 वनडे और 80 टी-20 मैच खेले हैं. चहल ने इंटरनेशल क्रिकेट में 217 विकेट लिए हैं.

2. चहल ने आईपीएल में 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं. पंजाब ने आईपीएल 2025 के लिए चहल को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है.

3. युजवेन्द्र चहल की नेटवर्थ लगभग 45 करोड़ रुपए है. चहल ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

4. युजवेन्द्र चहल महंगी कारों के शौकीन हैं. उनके पास पोर्शे, मर्सिडीज और रॉल्स रॉयस जैसी तमाम कारें हैं.

5. युजवेन्द्र चहल हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं. क्रिकेट से पहले चहल चेस चैंपियन भी रह चुके हैं.