मानसून में इन जगहों पर बिल्कुल ना जाएं

(Photos credit: Unsplash/Getty Images

भारत में भीषण गर्मी के बाद मानसून आते ही लोग घूमने जाने का प्लान बनाने लगते हैं.

अगर आप मानसून में हादसों से बचना चाहते हैं तो इन जगहों पर जाने की गलती बिल्कुल ना करें.

1. शिमला शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है और सबसे फेमस जगहों में से एक है. हरे-भरे खूबसूरत पहाड़ मानसून के मौसम में खतरनाक हो जाते हैं. मानसून में आए दिन शिमला में लैंडस्लाइड होती रहती है।

2. ऋषिकेश ऋषिकेश-हरिद्वार को उत्तराखंड की धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है. ऋषिकेश से अविरल गंगा बहती है. बारिश के मौसम में यहां सबसे ज्यादा बाढ़ आती है.

3. दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्थित दार्जिलिंग सुहावने मौसम और मनमोहक नजारों के लिए फेमस है.बरसात के कारण दार्जिलिंग जैसी सुंदर जगह भी खतरनाक हो जाती है.

4. गोवा गोवा हर किसी की बकेट लिस्ट में जरूर होता है लेकिन मानसून में गोवा जाते हैं तो आप अच्छे से घूम नहीं पाएंगे.

5. मनाली मानसून में मनाली में हद से ज्यादा लैंडस्लाइड और पहाड़ दरकते हैं. बारिश में मनाली जाने से बचें.

6. चेरापूंजी मेघालय में स्थित चेरापूंजी सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहों में से एक है. मानसून में यहां जाने का प्लान खतरनाक हो सकता है.

7. अंबोली अंबोली महाराष्ट्र का एक सुंदर हिल स्टेशन है लेकिन बारिश में यहां की खूबसूरती को एंजॉय नहीं कर पाएंगे.