दुनिया की टॉप 100 अमीर महिलाओं में ये भारतीय शामिल

फोर्ब्स ने दुनिया की टॉप 100 अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की है. इसमें 4 भारतीय महिलाओं का नाम भी शामिल है.

Forbes की इस लिस्ट पहला नाम कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म अरिस्टा नेटवर्क्स की CEO जयश्री उल्लाल है.

अरिस्टा के रेवेन्यू की बात करें तो 2022 में ये लगभग 4.4 अरब डॉलर दर्ज किया गया था. 

दूसरा नाम आईटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल की को-फाउंडर नीरजा सेठी हैं.

लिस्ट में 25वें स्थान पर 68 साल की नीरजा की कुल संपत्ति 99 करोड़ डॉलर है.

तीसरा नाम क्लाउड कंपनी कॉन्फ्लूएंट की को-फाउंडर नेहा नारखेड़े का है.

38 साल की नेहा 52 करोड़ डॉलर की मालकिन हैं. वे इस लिस्ट में 38वें स्थान पर हैं.

आखिरी नाम PepsiCo की पूर्व चेयरमैन एवं CEO इंद्रा नूयी का है.

इंद्रा नूई की कुल संपदा 35 करोड़ डॉलर है. वे इस लिस्ट में 77वें स्थान पर हैं.