इतनी है भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमाई

(Photos: Unsplash/Pexels)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की गिनती दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में होती है. जब वो मैदान पर उतरती हैं तो उनका बल्ला बोलता है.

क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने वाली हरमनप्रीत कौर कमाई के मामले में भी टॉप पर हैं.

हरमनप्रीत कौर भारत की सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं. वो करोड़ों की मालकिन हैं और लग्जरी लाइफ जीने के लिए जानी जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमनप्रीत कौर की कुल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ है. उनकी कमाई का मुख्य जरिया BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से मिलने वाली सैलरी और मैच फीस है.

चूंकि हरमनप्रीत लिस्ट ए कैटगरी की खिलाड़ी हैं. ऐसे में उन्हें सैलरी के रूप में 50 लाख रुपए सालाना मिलता है.

इसके अलावा उन्हें एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और T20 मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं.

महिला प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस से 1.80 करोड़ मिला था. वह वुमेंस बिग बैश लीग, वुमेंस T20 चैलेंज, द हंड्रेड  जैसे फ्रेंचाइजी के लिए भी क्रिकेट खेलती हैं. जिससे उन्हें लाखों की कमाई होती है.

इसके अलावा हरमनप्रीत कौर कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करती हैं. उन्हें HDFC Life, Nike, PUMA, Boost के एड में देखा जा चुका है. इन ब्रांडस से भी हरमनप्रीत को करोड़ों की कमाई होती है.

हरमनप्रीत कौर के पास मुंबई और पटियाला में आलीशान घर है. साथ ही वो कई लग्जरी कार की मालकिन भी हैं.

इसके अलावा हरमनप्रीत के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं.