सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय

(Photos credit: PTI/Social Media)

टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीते.   

बीते कुछ आयोजनों में भारत का ओलंपिक प्रदर्शन बेहतर हुआ है और अब हमारा देश 35 ओलंपिक मेडल जीत चुका है. 

आइए डालते हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर नजर

1. उधम सिंह : हॉकी के इस महारथी ने भारत के लिए कुल चार मेडल जीते हैं. एक ओलंपिक मेडल बतौर कोच भी जीता था.

2. लेस्ली क्लॉडियस ने भी हॉकी में भारत के लिए चार मेडल जीते. उधम सिंह की तरह इन्होंने भी तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता.

3. ध्यान चंद और रिचर्ड जेम्स ऐलन ने अपनी हॉकी के दम पर भारत के लिए तीन गोल्ड मेडल जीते.

बलबीर सिंह, रंगनाथन फ्रांसिस और रणधीर सिंह जेंटल भी उन हॉकी खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने भारत के लिए तीन ओलंपिक मेडल जीते.

4. दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीयों में नॉर्मन प्रिचर्ड (एथलेटिक्स), सुशील कुमार (कुश्ती) और पीवी सिंधु (बैडमिंटन) का नाम है. 

इसके अलावा रूप सिंह, जसवंत राय, गोविंद पेरुमल और आमिर कुमार जैसे कई हॉकी खिलाड़ियों ने दो ओलंपिक मेडल जीते हैं. 

5. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय टीम में शामिल नीरज चोपड़ा, लवलीना बोरगोहेन और मीराबाई चानू ने एक पदक जीता है.

आगामी ओलंपिक में इनके पास अपना दूसरा मेडल जीतने का मौका है. 

2020 ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली हॉकी टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के पास भी यह मौका है. वे भी एक पदक जीत चुके हैं.