अब भारतीय यात्रियों को ईरान जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होगी. बिना वीजा के ईरान की यात्रा की जा सकेगी.
ईरान ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सहित 33 देशों के लिए टूरिस्ट वीजा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
यानी अगर अब आप सैर-सपाटे के लिए ईरान जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अंबेसी जाकर वीजा आवेदन की जरूरत नहीं होगी.
केवल फ्लाइट की टिकट लेकर आप ईरान में वीजा ऑन अराइवल का लाभ उठा सकते हैं.
ईरान की सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री ने कहा, इस निर्णय का उद्देश्य पर्यटन आगमन को बढ़ावा देना और दुनिया भर के देशों से अधिक विजिटर्स को आकर्षित करना है.
श्रीलंका, थाईलैंड, मालदीव और मलेशिया के बाद अब ईरान ने यह कदम उठाया है.
देखा जाए तो पर्यटन के लिए भारत सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है.