साल 2024 में भारत ने हासिल कीं ये उपलब्धियां 

(Photos Credit: Pexels) 

साल 2024 भारत के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है. इस साल में भारत ने हर क्षेत्र में कोई न कोई नई ऊंचाइयां हासिल की हैं.

भारत अब कई विकसित देशों को टक्कर दे रहा है. भारत अब अपने इस्तेमाल की चीजें खुद बना रहा है.

आइए जानते है 2024 में भारत ने क्या-क्या ऐतिहासिक किया है. जिसको देखकर और दूसरे देश भी भारत के फैन हो गए है.

भारत ने 2024 में यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस ( UPI) से 16.5 अरब ट्रांजैक्शन करके रिकॉर्ड बनाया है.

भारत में स्वच्छ एनर्जी का युग आ गया है. साल 2024 में भारत की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता 200 गीगावॉट पहुंच गई है.

भारत ने जीवन का एक नया तरीका अपनाया है. 2014 से 2024 के बीच में 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी से बाहर निकाला गया है.

भारत ने 2024 में अपनी पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण भी किया.

भारत में 2014 से 2024 तक में यानी 10 सालों में मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 766 हो गए.

2024 में विश्व लेवल पर खपत होने वाली सभी वैक्सीन्स में आधी वैक्सीन और सभी टैबलेट्स में से एक तिहाई टैबलेट्स भारत में मैन्यूफैक्चर की गईं. 

भारत ने 2024 में 70 वर्ष से ऊपर के 60 मिलियन नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत PM-JAY का विस्तार भी किया.