इस जगह पर पैदा हुआ पहला बीटा बेबी

(Photos credit: AI)

हर दौर में पैदा हुए बच्चों की जनरेशन अलग होती है. अलग-अलग समय के लोगों को जनरेशन ट्रेंड का नाम दिया गया है.

जेन जी और जेन अल्फा का दौर अभी चल रहा था. साल बदलते ही एक और जनरेशन शुरू हो गई. 

2025 से 2039 के बीच में पैदा होने वाले बच्चों को जनरेशन बीटा कहा जाएगा. इन बच्चों को बीटा बेबी भी कहा जा सकता है.

भारत में हर रोज हजारों बच्चे पैदा होते हैं. नए साल पर भी कई सारे बच्चे इस दुनिया में आए. वो सभी बीटा बेबी हैं.

भारत का पहला बीटा बेबी बच्चे का नाम क्या है? पहला बीटा बेबी कहां पैदा हुआ? आइए इस बारे में जानते हैं.

भारत का पहला बीटा बेबी मिजोरम में पैदा हुआ. देश का पहले बीटा बच्चे ने मिजोरम के आइजोल में जन्म लिया.

देश के जनरेशन बीटा का पहला बच्चा मिजोरम में 12.03 बजे पैदा हुआ. पहला बीटा बेबी एक लड़का है.

भारत के पहले जनरेशन बीटा बच्चे का नाम फ्रैंकी रेमरुआतिडगा जाडेंग है. जाडेंग का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है.

1 जनवरी 2025 से पैदा हो रहे बच्चों को जनरेशन बीटा के अंदर ही रखा जाएगा. अब पैरेंट्स को इस नए ट्रेंड को सीखना होगा.

भारत का दूसरा जनरेशन बीटा बच्चा भी मिजोरम में ही पैदा हुआ. इसके बाद कई सारे बीटा बच्चों ने जन्म लिया.