(Photos Credit: Unsplash)
भारत में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें भूतिया माना जाता है. हम आपको ऐसी ही भूतिया जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. तमिलनाडु के धनुषकोडी में 1964 में साइक्लोन आया था. जिसके बाद ये जगह बर्बाद हो गई थी. अब यहां सिर्फ चर्च और पानी के टैंक के कुछ साक्ष्य बचें है.
2. चिकतन (लद्धाख) 16वीं शताब्दी में शाही महल हुआ करता था. लेकिन 19वीं शताब्दी में यह ध्वस्त हो गया. कहते हैं यहां बुरी आत्माएं रहती हैं.
3. लखपत (गुजरात) में 1819 में भूकंप आया था. यह जगह आज पूरी तरह बर्बाद है.
4. कुलधरा (राजस्थान) भी एक डरावनी जगह है. कहते हैं रातों-रात ये गांव खाली हो गया था. इस जगह को श्रापित कहा जाता है.
5. शेट्टीहल्ली पहले एक चर्च हुआ करता था. अब ये एक डरावनी जगह बन चुका है.
6. रोज आइलैंड अंडमान और निकोबार आइलैंड में है. ब्रिटिश और जापानियों के कब्जे के बाद बार-बार आए भूकंप की वजह से यह जगह खाली हो गई. आज ये केवल एक सुनसान जगह है.
7. राजस्थान के भानगढ़ किले को भूतिया माना जाता है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद आना मना है.
8. उनाकोटी (त्रिपुरा) को शिव जी द्वारा श्रापित माना जाता है. यहां बनी पत्थर की मूर्ती कैसे बनी या किसने बनाई यह किसी को नहीं पता है.