भारत के इकलौते इग्लू विलेज को जानिए

Images Credit: Meta AI

दुनिया में इग्लू विलेज के बारे में बहुत कुछ सुना होगा. लेकिन भारत में ऐसा नजारा नहीं दिखता है.

लेकिन अब भारत में भी इ्ग्लू विलेज का लुत्फ उठा सकते हैं. देश के पहले और इकलौते इग्लू विलेज के बारे में बताते हैं.

चारों तरफ से पहाड़ों से कवर इस गांव की खूबसूरती आपको किसी अलग ही दुनिया का एहसास कराती है.

ये विलेज हिमाचल के मनाली से करीब 15 किलोमीटर दूर है. जिसे सेथन गांव के नाम से जाना जाता है.

सेथन एक बुद्धिस्ट विलेज है. जहां केवल  10 से 15 परिवार ही रहते हैं.

इस जगह खूब बर्फबारी होती है. बर्फ ज्यादा पड़ने के कारण लोग सर्दियों में इग्लू हाउस का मजा लेने के लिए यहां आते हैं.

इस गांव में इग्लू को बनाने में 10 से 15 दिन का समय लगता है.

इसके अंदर आपको फेरी लाइट्स, आरामदायक बिस्तर और खूबसूरत व्यू देखने को मिल जाएगा.

यहां से आप ट्रैकिंग के लिए भी जा सकते हैं. इसमें पांडू रोपा, लामा डुग, जोबरी नल्ला शामिल है. सेथन फेमस हामटा पास ट्रैक का भी स्टार्टिंग प्वाइंट है.