Image Credit: Meta AI
देश में भिखारियों की तादाद बहुत ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं देश का सबसे अमीर करोड़पति भिखारी कौन है. चलिए आपको मुंबई के भिखारी भरत जैन के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
ये करोड़पति भिखारी भरत जैन मुंबई का रहने वाला है. ये मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान में भीख मांगता है.
Image Credit: Meta AI
भरत के पास मुंबई और पुणे में करोड़ों रुपए के मकान हैं. इसके अलावा 2 दुकानें और एक स्टेशनरी भी है. इससे हर महीने 50 हजार रुपए तक किराया मिलता है.
Image Credit: Meta AI
भरत जैन मुंबई में करोड़ों के 2 BHK फ्लैट में रहता है. उसके इस फ्लैट की कीमत 1.20 करोड़ रुपए है.
Image Credit: Meta AI
संपत्ति की बात करें तो भरत जैन 8.50 करोड़ रुपये से ज्यादा का मालिक है.
Image Credit: Meta AI
भरत के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 2 बेटे हैं. इसके अलावा फैमिली में एक भाई और पिता भी हैं.
Image Credit: Meta AI
भरत जैन की भारी भरकम कमाई के चलते उसके बच्चों की लाइफस्टाइल अच्छी हो गई है. उसके बच्चे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते हैं.
Image Credit: Meta AI
भरत जैन की फैमिली एक बेहतर जीवन जीती है. उसकी फैमिली ने कई बार भीख मांगने से मना किया. इसके बावजूद वो भीख मांगना नहीं छोड़ता है.
Image Credit: Meta AI
भारत में भरत जैन की तरह कई भिखारी हैं, जो भीख मांगकर करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी कर चुके हैं. इंदौर की एक महिला भीख मांगकर रोजाना 5000 से ज्यादा रुपए कमाती है.
Image Credit: Meta AI